पापी पेट / Papi Pet । कविता । कुमार सरोज ।
पापी पेट
कुमार सरोज
आज कुछ लोग यहां खाने के जुगाड में मीलों पैदल चलते हैं ,
तो कुछ लोग यहां खाना पचाने के लिए मीलों पैदल चलते हैं ।
आज कुछ लोग यहां सिर्फ़ जीने के लिए ही खाते हैं ,
तो कुछ लोग यहां सिर्फ़ खाने के लिए ही जीते हैं ।
आज कुछ घरों में यहां कुत्ते भी ठाट बाट का जीवन जीते हैं ,
तो कुछ घरों में यहां रोज इंसान के बच्चे भी भूखे सोते हैं ।
आज किसी को यहां ताउम्र खाने की चिंता नहीं होती है ,
तो कोई यहां जन्म लेटे ही खाने के लिए कमाने लगता है ।
आज बहुतों के घरों में भोजन डस्टबिन की शोभा बनती है ,
तो बहुतों के घरों में बच्चों को यूं ही भूखे पेट सोना पड़ता है ।
आज सारे कर्म या कुकर्म इस पापी पेट के लिए ही तो होता है ,
तभी तो पढ़ा जाए या कमाया जाए यह भी पापी पेट ही तय करता है ।
कुमार सरोज
बहुत हीं सुंदर कविता है,इस महंगाई के जमाने मे पढ़ने के साथ -साथ यदि डायरेक्ट सेलिंग मे काम किया जाय् तो भूख भी मिटाया जा सकता तो,और पढ़ाई भी।
जवाब देंहटाएंजी बहुत बहुत धन्यवाद
हटाएंSuperb ����
जवाब देंहटाएंजी बहुत बहुत धन्यवाद
हटाएं