मैं बिहार हूं / Main Bihar Hoon । कविता । कुमार सरोज ।

               मैं बिहार हूं

                               कुमार सरोज




 मैं अशोक का अंश हूं ,
मैं गौतम बुद्ध का ज्ञान हूं ,
मैं मां सीता की भूमि हूं ,
मैं महावीर का सुमन हूं ,
मैं बिहार हूं ।






मैं आर्यभट का शून्य हूं ,
मैं कौटिल्य का अर्थशास्त्र हूं ,
मैं नालंदा की ज्ञान स्थली हूं ,
मैं दसरथ मांझी कर हठ हूं ,
मैं बिहार हूं ।


मैं दिनकर की लेखनी हूं ,
मैं राजेंद्र प्रसाद की नीति हूं ,
मैं कुंवर सिंह का बलिदान हूं ,
मैं मेघावी युवाओं की पहचान हूं ,
मैं बिहार हूं ।


मैं मिथिला का माखन हूं ,
मैं मगध का वीर बखान हूं ,
मैं भोजपुर का बलिदान हूं ,
मैं अंग का परिधान हूं , 
मैं बिहार हूं ।


मैं मेहनतकशों का प्रदेश हूं ,
मैं किसानों का खून पसीना हूं ,
मैं देश के हर कौने में बसा हूं ,
मैं देश की बुलंद आवाज हूं ,
मैं बिहार हूं ।


    
                             कुमार सरोज

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

आपके बहुमूल्य टिप्पणी एवं सुझाव का स्वागत है 🙏

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अधूरी यात्रा /। Adhoori Yaatra । हिमांशु कुमार शंकर ।

उसकी मां / Usaki Maa । कहानी । कुमार सरोज ।

लव डे / Love Day । गजल । कुमार सरोज ।