लव डे / Love Day । गजल । कुमार सरोज ।
लव डे
कुमार सरोज
मत पूछो हाल - ए - दिल,
ये इज़हार का दिन है।
मेरे आँखों में छुपे,
हज़ारों ख़्वाबों का दिन है।
मेरे लब खामोश हैं,
मगर धड़कनें गाती हैं।
गोलू तेरी मोहब्बत का,
ये इकरार का दिन है।
फूलों से सजी हैं राहें,
हवाएँ भी गुनगुनाती हैं।
आज तेरी बाहों में,
सिमटने का दिन है।
चाँद भी शरमा रहा है,
सितारों की महफ़िल में।
जान तेरी खूबसूरती का,
ये दीदार का दिन है।
ज़िन्दगी की हर मुश्किल,
आसान हो जाती है।
तेरी मोहब्बत का,
जब साथ होता है।
ये दिन है प्यार का,
ये दिन है इकरार का।
ये तेरी मोहब्बत में,
फना होने का दिन है।
मत पूछो हाल - ए - दिल,
ये लव का दिन है।
कुमार सरोज
28 फरवरी 2025
Love U
जवाब देंहटाएंSuper
जवाब देंहटाएं