लेखक का भूत / Lekhak Ka Bhoot / कविता / चंद्रबिंद /

       
            लेखक का भूत

                                    चंद्रबिंद 
 

क्या आप जानते हैं
एक लेखक की मृत्यु कैसे होती है !

तो सुनिए 

पहले उसकी 
दोनों आँखें कमजोर हो जाती हैं 
मुश्किल हो जाता है
उसका दूर तक देख पाना 
जिसे मेडिकल की भाषा में 
मायोपिया कहते हैं ।

परिणाम स्वरुप 
वह भूलता चला जाता है 
एक एक कर 
अब तक  की देखीं तमाम चीजें । 

फिर उसके कान कमजोर होते हैं 
जिससे 
असमर्थ हो जाता है वह 
सुनने में 
समय की करवट से उत्पन्न ध्वनि को।

चूँकि देखने और सुनने का 
सीधा संबंध लिखने से है 
इसलिए मुश्किल हो जाता है उसका एक शब्द भी आगे बढ़ना।

मैं बहुतेरे ऐसे लेखकों को जानता हूँ
जो मरने से नहीं मरे
वे इसलिए मर गए
क्योंकि वे एक नियत तिथि से
भूल गए थे 
खुली हवा में साँस लेना।






वे भूल गए थे
कि कविता का संबंध किसी वाद या मुल्क से नहीं
मनुष्यता से है 
और हमारा समाज
हजारों साल से 
उसी को मरा हुआ मानता आ रहा है
जो साँस नहीं लेता।

पर मुझे यह खेद के साथ 
आपको सूचित करना पड़ रहा है 
कि किसी मरे हुए लेखक को यह पता नहीं चलता
कि वह मर चुका है
और जो लिख रहा है 
'वह'  वह नहीं
उसका भूत है।

वह भूत 
जो उसकी हर मृत्यु पर
एक मर्सिया पढ़ा करता है।

आप कह सकते हैं कि
मैं आपकी बात क्यों मानूं
और ऐसा कहा जाना तो 
एक सोची समझी रणनीति का 
हिस्सा भी हो सकता है।

मैं कहूँगा
बिल्कुल हो सकता है।

आपकी बात को ख़ारिज करने का 
मुझे कोई हक़ नहीं 
पर आप 
कर क्या सकते हैं 
बस इतना ही न 
आप इस मुद्दे पर कोई सेकंड ऑपिनियन लेंगे।

मैं कहूँगा बेशक
आपको लेना ही चाहिए
और आज की तारीख में
यह बेहद ज़रूरी है।

रस-छंद और गीत-संगीत की
झाड़-फूँक करने के बजाय 
बेहतर होगा डॉक्टर के पास जाना
क्योंकि ओझाई तो उसे हरगिज नहीं बचाएगी।

यदि आप चाहे तो 
मरे हुए लेखक को 
डॉक्टर के पास ले जा सकते हैं
पर डॉक्टर भला क्या करेगा
वह इतना ही कर सकता है
कि स्टेथोस्कोप से 
उसकी धड़कन को सुनना चाहेगा 
और जब 
उसे कुछ समझ में नहीं आएगा
तो जारी कर देगा
एक डेथ सर्टिफिकेट
"This person is no more"
जिसे हम हिंदी में समझेंगे
यह लेखक अब मर चुका है
बन चुका है एक भूत।


                
                            चंद्रबिंद 

टिप्पणियाँ

  1. बहुत सुंदर मानीखेज़ कविता है। कवि को बधाई।🌹

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार आपका

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

आपके बहुमूल्य टिप्पणी एवं सुझाव का स्वागत है 🙏

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अधूरी यात्रा /। Adhoori Yaatra । हिमांशु कुमार शंकर ।

उसकी मां / Usaki Maa । कहानी । कुमार सरोज ।

लव डे / Love Day । गजल । कुमार सरोज ।