बिंदिया / Bindiya वेब सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर लॉन्च ।

बिंदिया वेब सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर लॉन्च
 


           बी डी क्रिएशन के बैनर तले बन रही बिंदिया वेव सीरीज का निर्देशन कार्य रजनीश रंजन कर रहे हैं। यह उनकी पहली वेव सीरीज है। बिंदिया को लेकर वो काफी उत्साहित हैं। इस वेव सीरीज की शूटिंग बेगूसराय जिला के विभिन्न लोकेशनों पर हुई थी। 





             बिंदिया वेव सीरीज की कहानी साफ सुथरी एवं पुरी तरह पारिवारिक है, जो समाज में व्याप्त कुरीतियों और बढ़ते आपसी मतभेदों पर कुठाराघात करती है। 

           बिंदिया वेव सीरीज के लेखक कुमार सरोज है, जबकि इसके डायरेक्टर रजनीश रंजन है, एवं इसके प्रोड्यूसर अभिषेक कुमार अमन है।

           बिंदिया वेव सीरीज के मुख्य कलाकार में रमेश सिंह सावंत, निहारिका, रजनीश सिन्हा, रोहित, सन्नी, सीमा, मीनू, पंकज गौतम हैं।

कैमरामैन - ऋषि ठाकुर एवं मेकअप - जय शर्मा हैं। ड्रोन ऑपरेट मनीष कर रहे हैं। 

         एसोसिएट डायरेक्टर रंजबाज राधे एवं असिस्टेंट डायरेक्टर सन्नी हैं। 

             लेखक कुमार सरोज के अनुसार बिंदिया वेव सीरीज एक चुलबुली लड़की की कहानी है। वह बचपन से ही शहर में तो पढ़ी लिखी मगर अनजाने में वही एक अनपढ़ लड़के को दिल दे बैठती है, और उससे शादी भी कर लेती है। मगर बिंदिया को जब सच्चाई का पता चलता है तो उसके पैर तले की जमीन खिसक जाती है। बेचारी बिंदिया करती भी क्या अपने चालबाज पति बबलू के साथ जीने मरने का मन में अरमान लिए उसके साथ अपने ससुराल गांव में आ जाती है। बिंदिया अपने पति बबलू के साथ गांव तो आ जाती है। तभी कहानी में ट्विस्ट आता है। बिंदिया के कॉलेज का प्रेमी रंजीत का भी गांव वही रहता है। 







           बिंदिया एक मजेदार हास्य - व्यंग्य के साथ समाज को उसके वास्तविकता का आईना दिखाती कहानी है। 

              आपको बता दे की कुमार सरोज ने इससे पहले भी बहुत सारे फ़िल्म, सीरियल और वेव सीरीज का लेखन कार्य कर चुके हैं।

              वेव सीरीज के डायरेक्टर रजनीश रंजन का यह पहला वेव सीरीज है। इससे पहले उन्होंने बहुत सारे फिल्मों में बतौर सह निर्देशक का काम किए हैं। 

               बिंदिया वेव सीरीज जल्द ही एक बड़े ओटीटी चैनल पर रिलीज होने वाली है। रिलीज को लेकर इसके डायरेक्टर रजनीश रंजन एवं पूरी टीम काफी उत्साहित हैं। 

टिप्पणियाँ

  1. कब तक प्रकाशित हो जाएगा और यह कहां उपलब्ध रहेगा।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अभी ott चैनल से बातचीत चल रही है फाइनल होने पर आपको सूचित किया जाएगा

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

आपके बहुमूल्य टिप्पणी एवं सुझाव का स्वागत है 🙏

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अधूरी यात्रा /। Adhoori Yaatra । हिमांशु कुमार शंकर ।

उसकी मां / Usaki Maa । कहानी । कुमार सरोज ।

लव डे / Love Day । गजल । कुमार सरोज ।