चिरैयाटाँड़ / Chiraiyatand । कविता । चंद्रबिंद ।
चिरैयाटाँड़
रात की बारिश में
भींजता पटना,
हमारी गाड़ी की हेडलाइट में
तब्दील हो रहा है,
लाल, हरे और पीले छींटों में।
शोरगुल से भरा दिन
बहता चला जा रहा है,
सड़कों से होता हुआ
गंगा की धार में।
रोज़ की अपेक्षा
आज,
चिरैयाटाँड़ पुल पर
जाम थोड़ा कम है।
यद्यपि पटना में
यह पहली बारिश नहीं है,
पहले भी होती रही है,
और चिरैयाटाँड़ पुल
पहले भी
कई बार
खाली मिला है।
पर इस बार मुझे,
पहुँचना ही होगा
पानी से पहले
अपने घर।
चंद्रबिंद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपके बहुमूल्य टिप्पणी एवं सुझाव का स्वागत है 🙏