मां / Maa । कविता । कुमार सरोज ।
मां
कुमार सरोज
मां ...
तू बता मेरा क्या था गुनाह ,
क्यों तुने लावारिस छोड़ दिया ,
यूं सड़कों पर भटकने को मुझे ।
तुम मुझे जैसे भी रखती ,
मैं रह लेती हंसी खुशी ,
कुछ न चाहत रखती तुमसे ।
मैं भूखे पेट भी रह लेती ,
फटे पुराने कपड़े पहन लेती ,
किसी चीज की जिद्द न करती तुमसे ।
मुझे रहने को नहीं चाहिए था घर ,
मैं तुम्हारी फटी आंचल में ही सो लेती,
बस अपने बाहों में लिपटकर तुमसे ।
कम से कम तुम तो नहीं पीटती ,
आज जो पाता है पीट देता है ,
बस एक बूंद ममता चाहिए था तुमसे ।
मरते दम तक यही मलाल रहेगा ,
तुझे देख पाती एक स्पर्श कर पाती ,
और एक रिश्ता जोड़ पाती तुमसे ।
किसी और के साथ ऐसा मत करना ,
अपनी ममता कमजोर मत होने देना ,
मां बस इतनी ही है आरजू तुमसे ।
सवाल तो बहुत है मेरे मन में ,
मगर तेरी भी मजबूरी रही होगी ,
मां इसीलिए शिकवा नहीं है तुमसे ।
कुमार सरोज
मार्मिक चित्रण
जवाब देंहटाएंजी बहुत बहुत धन्यवाद
हटाएं