लो आ गई मैया भर लो झोलिया / Lo Aa Gai Maiya Bhar Lo Jholiya । भजन । निधि नितिमा ।
लो आ गई मैया भर लो झोलिया
निधि नितिमा
लो आ गई मैया भर लो झोलिया ,
इसका मोल ना लगता ..
जय हो
कोई खाली ना रहता ..
जय हो
लो आ गई मैया भर लो झोलीया ।
सांचा है दरबार मैया का,
बाजे खूब बधाई ..
चारों दिशाओं में देखो ,
कितनी रौनक छाई
कहीं ढोलक की थाप है बजती,
कहीं बाजे शहनाई
लो आ गई मैया ..भर लो झोलियां
जो मैया के गुण हैं गाता,
कभी दुखी ना रहता
सच्चे मन से जो यश गावे,
दीन हीन ना रहता
मनोकामना पूरी हो जाती...
मिलती खूब बधाई
लो आ गई मैया... भर लो झोलीया ।
निधि नितिमा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपके बहुमूल्य टिप्पणी एवं सुझाव का स्वागत है 🙏