हमारा बिहार / Hamara Bihar । कविता । निधि नितिमा ।
हमारा बिहार
निधि नितिमा
सीता की जन्म स्थली है जहां,
बुद्ध की तपोस्थली है वहां,
उच्च शिक्षा के ज्ञान की भूमि,
नालंदा विश्वविद्यालय है जहां,
मोक्ष की भूमि बोधगया ,
मंगला गौरी शक्ति पीठ है वहां ,
यहां के जयप्रकाश बने भारत का सहारा ,
दिनकर सा चमकता सितारा ,
चाणक्य सा अर्थशास्त्री , मौर्य सा राजवंशी ,
सम्राट अशोक से चमका भारत सारा,
जहां बहती फल्गु और गंगा की धारा,
वह अद्वितीय प्रदेश है बिहार हमारा ।
निधि नितिमा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपके बहुमूल्य टिप्पणी एवं सुझाव का स्वागत है 🙏