नवरात्र में कन्या पूजन का महत्त्व / Navratr Me Kanya Pujan Ka Mahatv
नवरात्र में कन्या पूजन का महत्व : 💅
मान्यता है कि नवरात्रि में कन्या पूजन से प्रसन्न होकर माता रानी दुख और दरिद्रता दूर करती हैं. नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है. वैसे नवरात्रि के सभी दिनों में कन्या पूजन किया जा सकता है. लेकिन अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन का विशिष्ट महत्व है. धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि में कन्या पूजन या कन्या खिलाने के बिना व्रत का पूरा-पूरा लाभ नहीं मिलता है. इसलिए जो पूरे दिन नवरात्रि का व्रत रखते हैं, साथ ही जो प्रथम और अंतिम व्रत रखते हैं. उन सभी को कन्याओं को श्रद्धापूर्वक भोजन कराने और उनका पूजन करने के बाद दक्षिणा देकर सम्मान से विदा करना चाहिए. इससे मां दुर्गा अति प्रसन्न होती है और भक्तों को उनकी मनोकामना पूरा होने का आशीर्वाद प्रदान करती हैं।
कन्या पूजन के नियम : 💅 💅
नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि को कन्या पूजन विधान है. कन्या खिलाने के समय एक बालक जरूर बैठाएं. बालक को बटुक भैरव का प्रतीक माना जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपके बहुमूल्य टिप्पणी एवं सुझाव का स्वागत है 🙏